शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। द बिरयानी हाउस के चेयरमैन सर्वेश चौबे ने दावा किया है कि द बिरयानी हाउस भारत की एकमात्र कंपनी है, जो 50 से भी ज़्यादा प्रकार की दम बिरयानी बनाती है। द बिरयानी हाउस बिरयानी के अलावा कबाब और करी भी बनाती है और यह अपने ग्राहकों को हर ऑर्डर पर शानदार स्वाद चुनने एवं प्रसन्न करने के लिए एक विस्तृत विविधता प्रदान करते हैं। उन्होंने दावा किया कि द बिरयानी हाउस बहुत गति शील तरीके से भारत में अपने पैर पसार रहा है। द बिरयानी हाउस की योजना के मुताबिक अगले 6 महीने के अंतर्गत दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में 10 मास्टर क्लाउड किचन व 250 से ज़्यादा यूनिट स्थापित किए जा रहे है, जिसमें से 100 डिलीवरी आउटलेट, 50 फूड ऑन व्हील्स, 100 शॉपइन आउटलेट होंगे।
द बिरयानी हाउस के चेयरमैन सर्वेश चौबे ने कहा कि हमारा संगठन ईमानदारी और सत्यनिष्ठा पर आधारित है। आज कल फ़ूड डिलीवरी प्रोसेस की मांग में ज़बरदस्त बढ़ोतरी हुई है उसके बावजूद हम हमेशा निश्चित करते है कि अपने ग्राहकों तक गर्म और स्वादिष्ट बिरयानी से भरा हुआ बाउल पहुँचा सकें। साल 2015 से द बिरयानी हाउस फूड एंड बेवरेजेस इंडस्ट्री की सबसे तीव्रगति से उन्नति करने वाली प्रोसेस ओरिएंटेड कंपनी में से एक है, जिसका उद्देश्य हर अतिथि को सस्ता, सुगन्धित, गुणवत्ता और स्वाद से भरपूर भोजन वितरित करना है। इसके अलावा हम सभी को अपनी विभिन्न प्रकार की बिरयानी का लुत्फ़ उठाने का अवसर प्रदान करते है, ताकि हर ऑर्डर पर आप एक अलग स्वाद का आनंद ले सकें। उन्होंने दावा किया कि द बिरयानी हाउस भारत का सबसे तेज़ उन्नति करने वाला क्लाउड किचन नेटवर्क है, जो 50 से भी ज़्यादा तरह की स्वादिष्ट बिरयानी के अलावा कबाब और करी के लिए मशहूर है। यह आउटलेटस भारत में अपने पंख फ़ैलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसके अन्तर्गत यह मास्टर क्लाउड किचन, टेक अवे और डिलीवरी यूनिट्स की स्थापना करेंगे। द बिरयानी हाउस ने 2015 में कल्याण, महाराष्ट्र में अपना पहला आउटलेट शुरू किया और वहाँ के स्थानीय लोगों को उचित दाम पर सबसे स्वादिष्ट बिरयानी के सेवन से उनका दिल जीत लिया। द बिरयानी हाउस भारत के प्रमुख शहरों में अपनी जगह बनाने का इरादा रखते हैं और जल्द ही दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी और लखनऊ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे।
सर्वेश चौबे ने दावा किया कि द बिरयानी हाउस हमेशा अपने ग्राहकों के लिए पूरी स्वच्छता का ध्यान रखते हुए भोजन तैयार करते है और उसे जल्द से जल्द आप तक पहुँचाते है। दम बिरयानी अधिकतर हर उम्र के लोगों को पसंद आती है। दम बिरयानी में दम से तात्पर्य है “एक ऐसी हांड़ी जिसमे खड़े मसालों का इस्तेमाल करते हुए बिरयानी राइस को हल्की आंच पर पकाया जाता है, ताकि उसमे मसालों का स्वाद और सुगंध पूरी तरह से रम जाए। द बिरयानी हाउस एक बहुत ही स्ट्रांग एक्सपैंशन प्लान पर काम कर रही है जिसके मुताबिक वह भारत के हर राज्य में अपनी मास्टर क्लाउड किचन खोलने जा रहे हैं। हर मास्टर क्लाउड किचन 80-100 आउटलेट्स से जुड़ा होगा। द बिरयानी हाउस ने बहरीन और सिंगापुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है और जल्द ही वह अन्य अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपना नेटवर्क और तेज़ी से बढ़ाने जा रही है।