शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में फार्मेसी प्रोफेशनः चेजिंग पैराडइम् नामक शीर्षक पर मुख्य स्पीकर डा0 पंकज बंसल द्वारा एक वेबिनार का ऑनलाइन आयोजन किया गयाए जिसमें फार्मेसी के छात्र-छात्रों ने ऑनलाइन उपस्थित होकर मुख्य स्पीकर सेे जमकर संवाद करते हुए महत्तवपूर्ण व ज्ञानवधर्क जानकारियाॅ हासिल की।
अपनी डाक्टरेट नेशनल इन्सटीट्यूट ऑफ इम्यूनोलाॅजी नई दिल्ली व पोस्ट डाॅक्टरेल रिसर्च यूटीएसडब्लयू मेडिकल सेन्टर डलास यूएसए से पूर्ण करने वाले डा0 पंकज बंसल ने बतौर मुख्य स्पीकर बताया कि फार्मेसी रोजगार की अपार सम्भावनाओं का क्षेत्र हैं, जिसमे कि इस क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रत्येक मनुष्य की हर दवा निर्माता कम्पनी, दवा की बिक्री करने वाली कम्पनी व शोध कराने वाली संस्थाओं में हर देश में जबरदस्त माॅग है। स्वीटजरलैड, यूनाइटेड किगडम, जर्मनी, यूएसए व कनाडा शीर्ष स्तर पर फार्मेसी प्रेक्टिस के लिए जानी जाती है। उन्होने कहा कि भारत से अन्य देशो में जाकर कार्य करने के लिए कई जरूरी प्रक्रियाओ से गुजरना पडता है। उन्होने कनाडा आादि का उदाहरण देकर बताया कि एक भारतीय फार्मासिस्ट वहाॅ पर कैसे जा सकता है और वह अपने आपको इन देशो में कैसे रजिस्टर करा सकता है। इस वेबिनार से छात्र-छात्रओं को विदेशो में जाकर नौकरी करने हेतु समस्त महत्वपूर्ण व सटीक जानकारिया प्राप्त हुई ।
काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने मुख्य स्पीकर डा0 पंकज बंसल का धन्यवाद करते हुए कहा कि फार्मासिस्ट होना एक महत्तवपूर्ण दायित्व का प्रतीक माना जा चुका है। कोरोना काल में भी फार्मासिस्ट अपनी सहभागिता निभा रहे है। आज के समय में पूरे विश्व में रोजगार के लिए फार्मासिस्ट को सही जानकारी होनी नितान्त आवश्यक है जिससे कि वे विभिन्न देशो में रहकर कार्य कर सके। वेविनार का संचालन सौरभ घोष और ईशान अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया ।
इस अवसर पर काॅलेज के सभी पदाधिकारी एवं प्रवक्ता डा0 क्षतिज अग्रवाल, डा0 वैशाली सिंह, कालेज के मिडिया प्रभारी विमल भारती और आसिफ, प्रवीन कुमार, पल्लावी, राबिया, नाजिया अली, शालिनी पुण्डीर, शिप्रा राजपुत, सोनू कुमार, अतुल गुप्ता, सना जैदी, सुबोध कुमार, रोहित कुमार विनय कुमार आरिफ, राहुल कुमार अमित कुमार अंकित कुमार साक्षी आदि ऑनलाइन वेबिनार में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।