शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग की विज्ञप्ति दिनांक 18 नवम्बर 2020 के अन्तर्गत राज्य कर्मचारी, जो विश्वविद्यालय स्नातक है और जो स्नातक तथ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रो से होने वाले राज्य विधान परिषद के निर्वाचनो हेतु बोनाफाईड मतदाता है तो मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान दिवस दिनांक 01.12.2020 को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है।
जिलाधिकारी ने जनपद में कार्यरत राज्य कर्मचारी, जो विश्वविद्यालय स्नातक है और जो स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रो से होने वाले राज्य विधान परिषद के निर्वाचनो हेतु बोनाफाईड मतदाता है, उन्हे मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान दिवस 01.12.2020 को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है।
बोनाफाईड मतदाता को मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान दिवस 01 दिसम्बर को विशेष आकस्मिक अवकाश मंजूर
