शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ़ मैनेजमैन्ट मे पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने आज फील्ड में जाकर रिपोर्टिंग की, इस दौरान उन्होंने बढते कोरोना के केस के मद्देनजर उसकी रोकथाम के लिए उठाए गए कदम पर पुलिसकर्मियो से बातचीत की। इसी के साथ छात्र-छात्राओ ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक भी किया।
रेडियो एसडी 90.8 एफएम के निदेशक डाॅ सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला से छात्र अधिक सीखते है और यह सीखने का एक अच्छा तरीका है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओ ने मालवीय चौक, महावीर चौक, शिव चौक पर पहुंच कर पुलिसकर्मियो तथा नागरिको से बातचीत की तथा कोरोना के चलते सभी को जागरूक किया। विभागाध्यक्ष रोहन त्यागी ने कहा कि इस तरह की प्रयोगात्मक कार्यशाला छात्रो को विषय के अनुरूप अनुभव प्रदान करती है। पत्रकारिता मे लोगो से संवाद एवं उनकी समस्या से अवगत होना अति आवश्यक है। प्रयोगात्मक कार्यशाला के दौरान पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यापक निखिल, कबीर तथा नेहा उपस्थित रहे।