
डॉ. शम्भू पंवार, नई दिल्ली। भाई-बहन के अटूट प्यार व स्नेह का प्रतीक भैया दूज का त्यौहार बड़े उत्साह और उल्लास से मनाया गया। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाने वाला भैया दूज का त्योहार भाई-बहन के अनन्य प्रेम और स्नेह का प्रतीक है ।
रक्षाबंधन की तरह भाई दूज का त्यौहार पर भी भाई-बहनों में काफी उत्साह होता है।बहने दूर दराज से भी यात्रा करके भाई के घर पहुची। बहनों ने भाई को तिलक कर, मुंह मीठा कराकर कलाई के कलावा बांध कर आरती की और भाई की दीर्घायु व खुशहाल जीवन के लिए कामना की। वही भाई ने भी बहन की सुरक्षा व मान सम्मान हमेशा साथ देने का वादा किया। और बहन को वस्त्र,आभूषण, नकद राशि का उपहार भेंट की।
