शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सहायक श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के पत्र के अनुपालन में 1 नवम्बर से दिनांक 15 नवम्बर तक मिशन शक्ति के रूप में मनाया जा रहा है। सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि तत्कम में आज सरकुलर रोड में श्रम प्रवर्तन अधिकारी शाहिद अली खान द्वारा मिशन शक्ति के अर्न्तगत कैम्प लगाकर महिला श्रमिकों को श्रम कानूनों की जानकारी दी गई।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने महिला सशक्तिकरण का अर्थ बताते हुए उन्हें बताया गया कि महिला अपने निर्णय स्वंय ले और अपनी आवाज को बुलन्द करे और महिलाओं पर होने वाले अत्याचार पर स्वंय बोलना सीखे। श्रम-प्रवर्तन अधिकारी द्वारा महिलाओं को उ0प्र0 भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया एंव कैम्प में उपस्थित महिलाओं एंव पुरूषों के निःशुल्क 45 पंजीयन किये गये। इस दौरान 08 अमिकों का नवीनीकरण किया गया और चिकित्सा सुविधा योजना के अन्र्तगत 28 आवेदन भरवाये गये। श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा बताया गया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा अनेको कानून बनाये गये है, जिसका लाभ समय-समय पर महिलाएँ ले सकती है तथा किसी भी तरह की कठिनाई होने पर कार्यालय से सम्पर्क कर सकती है। महिलाओं के उत्थान के लिए प्रेरित किया गया।