
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जीआईसी मैदान में चल रही महापंचायत में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव के दिशा-निर्देशन में पहुंचे एडीएम प्रशासन अमित कुमार व एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से गहन बातचीत करके मुद्दों को सुलझाया और भारतीय किसान यूनियन की धरने सहित महापंचायत को समाप्त कराया।
एडीएम प्रशासन अमित कुमार व एसपी सिटी सतपाल अंतिल की सूझबूझ से महापंचायत और धरना खत्म हुआ। इस पूरे मामले में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह भी लगातार हर व्यवस्था पर बनाए रहे। अधिकारियों से लगातार चलती रही बातचीत का ही नतीजा रहा कि भारतीय किसान यूनियन की मांगे मानकर विरोध को खत्म करा कर लंबे समय से चल रहे धरने का भी समापन हो पाया। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने मांगों को लेकर एक ज्ञापन दोनों अधिकारी को सौंपा ओर धरना व महापंचायत के समाप्त करने की घोषणा की।