
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बहुजन मुक्त्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मौo कामिल के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित एडीएम आलोक कुमार व एसपी सिटी सतपाल अंतिल एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मौo कामिल ने कहा कि हम फ्रांस के राष्ट्रपति की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि हम हजूर के लिए अपनी जान भी दे देंगे और फ्रांस में उनके कार्टून बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने यदि माफी नहीं मांगी तो पूरा मुस्लिम समुदाय फ्रांस की बनी चीजों का बहिष्कार करेगा और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव शौकीन नेता शेरनगर, डॉ इस्तेकार, कंवरपाल, कृष्ण कुमार, प्रमोद बौद्ध, नरेश कुमार, देवेंद्र कुमार, हुसैन अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।