शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 इसमपाल ने बताया कि जनपद में हेल्थ वेलनेस सेन्टर हेतु 08 पुरूष योग प्रशिक्षक एंव 10 महिला योग प्रशिक्षक की पारिश्रमिक आधार पर एक वर्ष हेतु आबद्धीकरण के लिए आवेदन पत्र, समस्त शैक्षिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, पहचान पत्र की प्रमाणित प्रति सहित कार्यालय क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के पते पर आमन्त्रित किये जाते है।
उन्होने बताया कि पदो का विवरण, आवेदन का प्रारूप, शैक्षिक योग्यता व अन्य शर्ते जनपद की एनआईसी की बेबसाईट-http://muzffaarnagar.nic..in पर उपलब्ध है । आवेदन पत्र केवल पंजीकृत, स्पीड पोस्ट डाक से 11.11.2020 अपरान्ह 5.00 बजे तक ही स्वीकार किये जायेगें।