शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एएसजे ग्राण्ड प्लाजा माॅल व रेडियो एसडी 90.8 एफएम द्वारा संयुक्त रूप से ग्रैड मैजिकल दीवाली समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 17 नवम्बर 2020 तक चलेगा।
इस दीवाली कुछ सांस्कृतिक धमाल करने के लिए रेडियो एसडी 90.8 एफएम द्वारा समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे सिंगिंग, डांस, गेम्स आदि शामिल हैं। एएसजे ग्राण्ड प्लाजा कि निदेशक सन्दीप जैन व अभिनव स्वरूप ने नगरवासियों माॅल मे दीवाली संबधित स्टाॅल लगाने की भी अपील की है। रेडियो एसडी 90.8 एफएम के निदेशक डाॅ सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि समारोह के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है तथा युवाओ कि कला को निखारने व प्रदर्शन करने के लिए यह एक सुनहरा मौका दिया जा रहा है, जो भी प्रतिभाग करना चाहता है, वह रेडियो एसडी 90.8 एफएम में अपना पंजीकरण करा सकता है।
समारोह में आरजे शिखा, कबिर अमरप्रित, आकाश, मैंडि, समपदा की मुख्य भूमिका रहेगी।
रेडियो एसडी 90.8 एफएम व एएसजे ग्राण्ड प्लाजा के संयुक्त तत्वाधान में ग्राण्ड मैजिकल दीवाली का आयोजन 7 नवम्बर से
