शि.वा.ब्यूरो, मिर्जापुर। राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अखंड भारत के निर्माता एवं किसानों के मसीहा, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 145 वी जयंती के शुभ अवसर पर आज भरूहना स्थित पटेल चौराहा मे सरदार पटेल जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर माननीय मंत्री श्रीमान रमाशंकर सिंह पटेल जी ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन जी सरदार पटेल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया।
इस अवसर पर मिर्जापुर जनपद की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको स्मरण किया। तथा भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनको याद किया। कार्यक्रम के संयोजक भारतीय जनता पार्टी जिले के महामंत्री हरिशंकर सिंह रहे। इस अवसर पर छानबे के लोकप्रिय विधायक राहुल कोल, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका के चेयरमैन मनोज जयसवाल, जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रमिला सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह, अमित पांडेय एवं मंडल अध्यक्ष अदलहाट बैजनाथ प्रजापति सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।