डाक्टर मिली भाटिया आर्टिस्ट, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
कहते हैं कि अधिकतर प्रेम विवाह सफल नहीं होते, लेकिन मिली भाटिया और यादव की लवस्टोरी दिनो-दिन प्रेम के मिठास से लबरेज होती जा रही है। लगभग दस वर्ष पूर्व प्रेम विवाह के बाद शुरू हुए नव युगल आनी-मानी का जीवन अभी वही पहले वाले दिनों की तरह ही गुजर रहा है।
आज भी करवाचौथ पर आनन्द यादव ने अपनी पत्नी मिली भाटिया के हाथों में पूरी गर्मजोशी के साथ मेहन्दी लगायी। बता दें कि आनी-मानी यानी मिली और आनन्द की लव-कम अरेंज मेरिज हुई थी।