शि.वा.ब्यूरो, खतौली। बरेली परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह ने शिक्षा वाहिनी द्वारा डाक विभाग के सकारात्मक समाचार प्रकाशित करने पर सराहना करते हुए भविष्य में भी डाक विभाग की योजनाओं को जनसाधारण तक पहुंचाने के लिए शिक्षा वाहिनी से सहयोग की अपेक्षा की है। साथ ही उन्होंने शिक्षा वाहिनी से सुझाव भी आमन्त्रित किये हैं।
पीएमजी संजय सिंह ने 19 अक्टूबर को शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र के कार्यकारी सम्पादक हवलेश कुमार पटेल को लिखे पत्र में शिक्षा वाहिनी में प्रकाशित लेख में डाक विभाग की उपलब्यिों को प्रकाशित करने पर धन्यवाद सम्प्रेषित किया है। उन्होंने शिक्षा वाहिनी की सराहना करते हुए अपने पत्र में कहा है कि बरेली परिमण्डल की उपलब्यिों में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल के.के सिन्हा के कुशल निर्देशन का विशेष योगदान है। इसके साथ परिमण्डल की उपलब्धियों में विभागीय सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का विशेष योगदान है। श्री सिंह ने शिक्षा वाहिनी से भविष्य में डाक विभाग की योजनाओं को आमजन पहुंचाते रहने की अपेक्षा की है। साथ ही डाक विभाग की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर करने के लिए सुझाव भी आमन्त्रित किये हैं।
पीएमजी संजय सिंह ने शिक्षा वाहिनी को सराहा, सुझाव भी आमन्त्रित किये
