शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। पटेल मैत्री समिति दिल्ली के द्वारा भारतवर्ष के प्रथम गृह मंत्री एवम प्रथम उप प्रधान मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती 8 नवम्बर 2020 को दिन के 11 बजे से 03 बजे तक प्लाट नंबर -42,43 राजू एन्क्लेव, नियर प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर, ओल्ड पालम रोड, द्वारका सेक्टर-15 नई दिल्ली पर होना निश्चित हुआ है।
पटेल मैत्री समिति दिल्ली के महासचिव आरएन रॉय ने बताया कि दीप प्रज्वलन 11 बजे, मुख्य अतिथियों का स्वागत 11.30 बजे, सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा देश के लिए किए गए महान कार्यों पर वक्तव्य 12 बजे से 1.30 बजे तक, दोपहर का भोजन 1.30 से 3 बजे तक होगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रवीण कुमार देशमुख होंगे।