
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन ने 6 तारीख तक गन्ना भुगतान न होने पर 7 नवम्बर को किसान महापंचायत का ऐलान किया है। भाकियू नेता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि 7 नवम्बर को शहर में चारों तरफ से ट्रैक्टर घुसेंगे और प्रशासन से शिव चौक पर वार्ता होगी। नुमाईश कैम्प अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में आज भाकियू के धरने के बीच जहां किसानों ने सरकार को गन्ना भुगतान व अन्य समस्याओं को लेकर जमकर चेतावनी दी, वहीं झौंपडी डालकर एससी दफ्तर पर भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का अस्थाई आवास तैयार कर दिया। राकेश टिकैत ने कहा कि आज अन्य जिलों में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन हैं, मुजफ्फरनगर में इसे लेकर आज रणनीति तैयार की जाएगी।
ज्ञात हो कि नुमाईश कैम्प अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर पर चला आ रहा भाकियू का बेमियादी धरना अब विशाल रूप ले रहा है। आज वहां चौधरी राकेश टिकैत के लिए अस्थाई आवास के रूप में झौंपडी बना दी गई। फूल मालाओं से सजे इस आवास में वह अनिश्चितकालीन धरने तक रहेंगे। चौधरी राकेश टिकैत गृह प्रवेश करने से पहले ब्राह्मण को भोजन भी कराया गया। इस दौरान भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने घोषणा की कि सोमवार को अन्य जिलों में कलक्ट्रेट पर धरने चल रहे हैं। जिले में इसे लेकर रणनीति तैयार की जा रही है।
