
शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को ARTC के अंतर्गत PLHIV मरीजों के लिए दान उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र को आमंत्रित किया गया। संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र सचिव मेहर चंद्र जी के सहयोग से और विहान केयर एंड सपोर्ट सेंटर ने करीब 25HIV positive मरीजों को खाद्य सामग्री वितरित की। इस दौरान ग्रामीण समाज विकास केंद्र के प्रोग्राम डायरेक्टर अमित कुमार और प्रोग्राम ऑफिसर रविता ने HIV Positive मरीजों को साझा प्रयास नेटवर्क के बारे में बताते हुए सुरक्षित गर्भपात समापन औरMTP ACT के विषय में भी जानकारी दी। डॉ. अनिमा पांडेय ने कहा कि सुरक्षित गर्भ समापन को लेकर ग्रामीण समाज विकास केंद्र का प्रयास बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर महिलाए जानकारी के अभाव में असुरक्षित तरीके से गर्भपात करती है या करवाती है जिससे महिला की जान को खतरा होता है। महिला मृत्यु दर को रोकने के लिए सुरक्षित गर्भ समापन के प्रति महिलाओं को जागरुक करना बेहद जरुरी है। उन्होने कहा कि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को जागरुक करने के लिए संस्था का सहयोग लेने की बात कही। इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया।