शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आॅल इण्डिया एन्टीक्रप्शन कमेटी ने समाज सेवा कार्यक्रम के तहत गंाधी कालोनी स्थित आदर्श बाल गृह गली नं.8 मे दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे गांधी कालोनी पुलिस चौकी इंचार्ज उपस्थित रहे।
आॅल इंडिया एन्टी करप्शन कमेटी के राष्ट्रीय सहायक महासचिव राजकुमार रहेजा, प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप गोयल व मुख्य अतिथि गांधी कालोनी चौकी प्रभारी संजय कुमार ने आदर्श बाल गृह के बच्चों को मिठाईयों के अलावा मोमबत्ती, प्रदूषण रहित पटाखे भेंट किए। दीपावली पर ये सब उपहार पाकर बच्चे गदगद हो गए। इस अवसर पर राजकुमार रहेजा ने कहा कि बच्चो के संग दीपावली की खुशियां बाटने मे जो आनन्द मिलता है। वह अपने आप मे अनूठा है। समारोह मे संचालक मिथलेश शर्मा, समाजसेवी अशोक शर्मा, कान्सेटेबल अंकित, पीआरओ डा.संजय अग्रवाल सहित एन्टीक्रपशन की पूरी टीम उपस्थित रही।