शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा की हमें यातायात के नियमों का सदैव पालन करना चाहिए और विशेषकर वाहन चलाते समय हम कोताही ना बरतें। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन को चलाएं।
पुलिस लाइन में यातायात माह के अंतर्गत आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात के नियमों के लिए जन जागरूकता की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम स्वयं तो जागरूक हों, साथ ही औरों को भी इसके लिए जागरूक करें। इससे पूर्व उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए दीप प्रज्वलित किया और हरी झंडी दिखाकर यातायात रैली को रवाना किया। टीएसआई वीर अभिमन्यु ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी अपराध प्रशांत कुमार, सीओ सदर कृष्ण कुमार विश्नोई, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, आरआई मोहम्मद नदीम, समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार, मनीष चौधरी, नीरज बंसल, विश्वदीप गोयल ने भी अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी नादिर राणा ने किया। कार्यक्रम में शरद शर्मा, सुरेंद्र मित्तल, विक्की चावला, डॉ राजीव, गुलशन चौधरी सहित ट्रैफिक वार्डन और यातायात पुलिस का स्टाफ मुख्य रूप से मौजूद रहा।