शि.वा.ब्यूरो, खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के सुपरविजन मे उप निरीक्षक प्रशांत गिरी की टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर चैकिंग के दौरान शातिर चोर समीर पुत्र महरबान को चीतल कट से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी की एक डिस्कवर 135 मोटर साइकल जिसका चैसिस नं0 MD2DSJNZZRCE90548 व इंजन नं0-JNGBRE23702 है व 315 बोर का एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का चोर है, जिस पर करीव आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। बरामदा तमंचे व चोरी की एक मोटर साइकल के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। शातिर चोर समीर को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक प्रशांत गिरी सहित कांस्टेबल सर्वेश भाटी व वीर सिंह शामिल रहे।