शि.वा.ब्यूरो, मिर्ज़ापुर। अखिल भारतीय कूर्मि कुलवंशज जागरूकता मंच के राष्ट्रीय कार्यालय पर संगठन की ओर से खण्ड-खण्ड भारत को अखण्ड भारत बनाने वाले लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 146 वीं जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रपति से मांग की गयी कि लौहपुरुष सरदार पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय पर्व घोषित किया जाय और देश में उस दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने का आदेश पारित किया जाय।
जयंती समारोह में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अलख नारायण सिंह पटेल ने लौहपुरुष सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक चौधरी धीरेन्द्र सिंह पटेल उर्फ धीरूभाई पटेल (दादा), राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एडवोकेट रामचरण सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव मास्टर हौशिला सिंह पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लालवर्ती सिंह पटेल, राष्ट्रीय सलाहकार राजकुमार पटेल, पत्रकार एडवोकेट हसन खान, एडवोकेट इलाका सिंह चंदेल, अनिल विश्वकर्मा, लेखपाल शिवपूजन सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव रमेश सिंह पटेल, पवन कुमार पटेल, अजीत पटेल, सुजीत पटेल, राष्ट्रीय संरक्षक सारनाथ सिंह पटेल आदि ने लौहपुरुष सरदार पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।