शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के क्रम में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण में फिजिकल फ़िट्नेस विद म्यूज़िक एंड डान्स का आयोजन किया गया। आयोजन के अंतर्गत 30 मिनट तक छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने संगीत की धुन पर तनाव मुक्त हो अपनी मर्ज़ी के अनुसार हर्षपूर्वक शारीरिक गतिविधि और नृत्य किया।
प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और आज के तनावपूर्ण माहौल में मानसिक संतुलन बनाए रखने और खुश होने के लिए ऐसी गतिविधियों को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम का आयोजन समिति सदस्य डा. सत्यपाल सिंह राणा ने किया। महाविद्यालय मिशन शक्ति समिति संयोजक डा. लता कुमार, एसोसिएट प्रोफ़ेसर-समाजशास्त्र ने छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान में सहभागिता हेतु प्रेरित किया तथा सभी को बालिका सुरक्षा शपथ दिलाई।
मिशन शक्ति समिति सदस्यों डा. भारती शर्मा, डा. भावना सिंह और डा. जितेंद्र बालियान ने कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को निर्देशित किया। कार्यक्रम में समिति सह-प्रभारी डा. अनुजा गर्ग, समिति सदस्य डा. सुधा रानी सिंह, डा. पूनम भंडारी, डा. गौरी, डा. कुमकुम, डा. मोनिका चौधरी, डा. गीता चौधरी, डा. शालिनी सिंह और डा. नीता सक्सेना ने योगदान किया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, बीएड छात्राओं सहित लगभग 100 छात्राओं ने सहभागिता की।