शि.वा.ब्यूरो, बुढाना। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चले स्वच्छ भारत कार्यक्रम के समापन के अवसर पर एकता दौड़ (पदयात्रा) का आयोजन किया गया। पलॉगिंग रन नगर पंचायत कार्यालय परिसर से शुरू होकर कांधला रोड से होती हुई चौधरी चरण सिंह तिराहा से तहसील परिसर के सामने से होते हुए नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक लेखराज सिंह, भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंधक राकेश कौशल, पुलिस चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की सुपरवाइजर सुमन सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पलॉगिंग रन में सभी प्रतिभागियों ने मास्क, ग्लव्स व हैडकवर लगाकर कोविड – 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत के अंतर्गत नगर पंचायत बुढाना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया गया।
एकता दौड़-पदयात्रा में प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के सदस्य व प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ डॉ.राजीव कुमार द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत स्टाफ, कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।