शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। शास्त्री नगर मे द आर्टिस्ट प्लेस की संस्थापक यामिनी सिंह के द्वारा एक ओपेन माइक का आयोजन करवाया गया, जिसमे मंच का संचालन खुशबू ने किया।
कार्यक्रम मे संजय, खुशबू, आशीष, जीनत, रसिकता, साहिल, तनिष्क आदि चुने हुए युवा साथियो को अपने अनमोल लेख जैसे गज़ल, शायरी, हास्य एवं व्यंग कविताओ द्वारा कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के द्वारा समाज के विभिन्न वर्ग के लिए कोविड-19 महामारी से बचने के लिये जागरूक किया गया। द आर्टिस्ट प्लेस की संस्थापक यामिनी सिंह ने बताया कि जल्द ही वैक्सीन लगवाने के लिये भी लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। कार्यक्रम मे सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकार की गाइड लाइंस का सख्ती से पालन किया गया।