शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। चोबट्टाखाल विधानसभा के क्षेत्रान्तर्गत गुराड तल्ला स्थित झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की तरह विश्व प्रसिद्ध वीरांगना तिलू रौतेली के खंडहर हो चुके ऐतिहासिक धरोहर घर गए उत्तराखंड क्रांति दल के चोबट्टाखाल विधानसभा से उम्मीदवार विरेन्द्र सिंह रावत ने वहां की सच्चाई जानी और दुखी मन से कहा कि उत्तराखंड सरकार के द्वारा तिलू रोतेली के नाम से करोड़ो रूपये के इनाम बाटे जाते है, लेकिन जिस घर मे विश्व प्रसिद्ध वीरांगना तिलू रौतेली ने जन्म लिया, आज वो ऐतिहासिक धरोहर खंडहर बन चुकी है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। विरेन्द्र सिंह रावत ने वीरांगना तिलू रौतेली की चौथी पीढ़ी से भी मुलाक़ात की।
विरेन्द्र सिंह रावत ने वीरांगना तिलू रौतेली की चौथी पीढ़ी की कहानी सुनकर दुख व्यक्त किया, क्योंकि उनको भी सरकार की तरफ से आज तक कोई सुविधा नही मिली है। श्री रावत ने कहा कि सरकार हर साल करोड़ो का बजट ठिकाने लगाती है, लेकिन विश्व प्रसिद्ध वीरांगना तिलू रौतेली ऐतिहासिक धरोहर उनका घर खंडहर हो गया है, उसकी कोई सुध नही नही लेता और आज तक उनके परिवार की भी कोई सुध किसी ने नही ली। उन्होंने कहा कि वीरांगना तिलू रौतेली की जो मूर्ति बनाई गई है, वो भी उनके घर से एक किलोमीटर दूर बनाई गयी है। विरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि वीरांगना तिलू रौतेली के गांव मे आज तक ना पानी है और न ही रोड। यहाँ चिकित्सा तक की सुविधा नही है और जंगली जानवरो का आतंक बना रहता है। उन्होंने कहा कि ज़ब एक वीरांगना के घर की ये हालात है तो आम जनमानस की क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।