शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। एसडी काॅलेज आॅफ मैनेजमेन्ट स्ट्डीज में बीबीए, बीसीए, बीएससी (सीएस) विभाग के सभागार मे दीपावली महोत्सव पर मेंहदी, रंगोली, दीया सज्जा व बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल, प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता, बीसीए, बीएससी (सीएस) के विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल एवं बीबीए के विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने ज्ञान की देवी माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राएं अपने अन्दर यह आत्मविश्वास महसूस करते है कि वह समाज में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी काॅलेज की सफलता उसके छात्र-छात्राओं की सफलता पर ही निर्भर करती है। प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने दीपावली पर्व के महत्प पर दीयो की सजावट से सांस्कृतिक धरोहर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कला के प्रति रूझान पैदा करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। बीबीए के विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने बताया कि समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारना है। उन्होंने कहा कि कला का जीवन में बहुमूल्य महत्व है। उन्होंने कहा कि तथा इस तरह के प्रयास से भविष्य में उनकी कल्पनाशक्ति भी बढ़ाती है। बीसीए के विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने कहा कि सफलता के मायने सबके लिए अलग-अलग होते है। उन्होंने कहा कि हम अपने उद्देश्य को सफल बना सकते है। उनके अनुसार हुनर ही सफलता का सबसे महत्वपूर्ण कदम है ओर वो अपनी संस्कृति को बेहतर रूप से अपनाते है व उससे जुड़े रहते है।
छात्र-छात्राओं ने बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट व रंग-बिरंगी अबीर-गुलाल से रंगोली के विविध स्वरूपों को प्रदर्शित किया तथा अपनी कला को मेंहदी के रूप मे भिन्न-भिन्न कलात्मक डिजाइन हाथो पर लगायें। जिससे खुबसूरत कलाकारी को देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये। प्रतियागिता मे छात्र/छात्राओं को 60 मिनट का समय दिया गया।
निर्णायक मण्डल ने मेंहदी प्रतियोगिता में गायत्री प्रथम, विशाखा शर्मा द्वितीय, अंशिका व प्रियांशु बिंदल तृतीय तथा रंगोली प्रतियोगिता में वर्निका गुप्ता, प्राची त्यागी व कनिका सामूहिक रूप से प्रथम, गुजंन, प्रज्ञा, नंदिनी सामूहिक रूप से द्वितीय तथा श्रुति जैन, सताक्षी, तनिष्का को सामूहिक रूप से तृतीय तथा दीया सज्जा प्रतियोगिता में अवनिका प्रथम, अवनी, प्रिंसी द्वितीय, नितीका तृतीय व वैष्णवी कश्यप को चतुर्थ विजेता घोषित किया। बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट प्रतियोगिता में यानवी बुद्विरजा को विजेता घोषित किया गया।
कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में रितू मित्तल, डा0 विभूति शर्मा,, चंदना दीक्षित, श्वेता, विनिता चैधरी शामिल रहें। प्रतियोगिता का संचालन प्राची ने किया। इस अवसर पर डा0 संगीता गुप्ता, अक्षय जैन, मौ0 अन्जर, पूर्वी संगल, सोनिका, वैभव वत्स, रोबिन गर्ग, नवनीत चैहान, मोहित गोयल, तरूण शर्मा, राहुल शर्मा, रोबिन मलिक, अनुज गोयल, प्रशान्त गुप्ता, शशांक भारद्वाज व सतीश आदि शिक्षकगण व स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा।