शि.वा.ब्यूरो, गाजियाबाद। डाक जीवन बीमा (पीएलआई) Policies प्राप्त करने के क्षेत्र में मंडल मे नॉलेज पार्क के उप डाकपाल आत्म प्रकाश ने 28 अक्टूबर को एक दिन में 8800000/- की पीएलआई कराकर 285039/- प्रीमियम अर्जित कर के मंडल का नाम रोशन किया था।
नॉलेज पार्क के उप डाकपाल आत्म प्रकाश की इस उपलब्धि पर डाक निदेशक सुनील कुमार व प्रवर अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने नॉलेज पार्क जाकर उप डाकपाल आत्म प्रकाश को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डाक निदेशक ने कहा कि उप डाकपाल आत्म प्रकाश का प्रदर्शन सभी के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं, वरन पूर्ण विश्वास है कि इनके प्रदर्शन का अनुकरण करके कुछ नये सितारे जल्द ही सामने आएंगे।