शि.वा.ब्यूरो, रावतभाटा। डॉक्टर मिली भाटिया आर्टिस्ट के संचालन में योगाचार्य सुदर्शन सिंह द्वारा अनुतारा कालोनी गार्डन में 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक सुबह 6.00 से 7.30 बजे तक आयोजित सात दिवसीय निशुल्क योग शिविर भाग लेने के लिए लोगों से अपील करते हुए डॉक्टर मिली भाटिया ने कहा है कि इस सात दिवसीय निशुल्क योग शिविर में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर योग का लाभ उठाये।
बता दें कि इससे पूर्व भी 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक बालाजी नगर स्थित बुद्धा गार्डन में योगाचार्य सुदर्शन सिंह ने सात दिवसीय निशुल्क योगा शिविर संचालित किया था। जिसका संचालन भी डॉक्टर मिली भाटिया आर्टिस्ट ने ही किया था।