शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए एंटी लारवा का छिड़काव व फॉगिंग महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के संरक्षक में कराया गया। स्वच्छता सहप्रभारी डॉ. कुमकुम व डॉ. गौरी ने छात्राओं को कोरोना व मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने, पानी एकत्रित न होने देने और स्वच्छता, कूड़े का सही से निस्तारण करे, गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग डस्टबिन में डालने के प्रति जागरूक किया।