शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम लौह पुरुष के चित्र पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने माल्यार्पण किया।
प्रोफेसर अंजू सिंह ने छात्राओं का आह्वान किया कि हमें लौह पुरुष सरीखे महापुरुषों के जीवन से हमेशा कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपना जीवन देश के लिए बलिदान किया था। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता को उनकी धरोहर समझते हुए हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी इमानदारी से करना चाहिए व कुछ ना कुछ हमेशा समाज हित और देश हित के लिए करना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ० भारती दीक्षित, डॉ० लता कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पूनम भंडारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक , शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही।