शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के कम्प्यूटर सांइस एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक ईथीकल हैकिंग एवं साईबर सुरक्षा रहा। कार्यशाला की शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ तथा श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके की।
कार्यशाला में दिल्ली की प्रमुख कम्पनी सोहांग एन्टरप्राईजेज के प्रमुख एवं तकनीकी विशेषज्ञ सुरमीत सिंह एवं सिस्को सर्टीफाईड नेटर्वक एक्सपर्ट देवाशीष नेगी द्वारा छात्र-छात्राओं को साईबर सिक्योरिटी के प्रयोगातमक पहलुओं से रूबरू कराया गया।
श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के शिक्षकों एवं छात्रों के तकनीकी ज्ञान में निश्चित वृद्वि होगी। उन्होंने कहा कि साईबर क्राईम को रोकने के लिये भारतीय सरकार को निगरानी प्रणाली को ओर मजबूत करने और कानूनी प्रावधानों को मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की विद्यार्थियों को चाहिए कि वें स्वकेन्द्रित हो कर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों एवं नई तकनीकी से परिचित रहें। संस्था द्वारा आयोजित प्रत्येक गतिविधियों में भाग ले कर अवसर का लाभ उठाऐं।
कार्यशाला के दौरान नवीनतम तकनीकी वीओआईपी, एनएफसी, एलटीएसपी, एसएस 7, ऐथिकल हेकिंग, एसएसएल, ऐसट्रीक साईबर अपराध व उनकी चुनौतियो का परिचय, मोबाईल फोन फॉरेंसिक के लिए कानून परिवर्तन एजेसियों द्वारा पीछा मानक संचालन प्रक्रिया, न्यायालय में डिजिटल साक्ष्यता की स्वीकार्यरता में साइबर कानून और चुनौतियॉ, मोबाईल फॉरेसिंक उपकरण का प्रदर्शन, वेब सुरक्षा उपकरण का प्रदर्शन, मानकीकरण और साइबर ऑडिट, साइबर सुरक्षा मे उभरती टैक्नोलॉजी आदि विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गयी।
श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक ने कहा कि इंटरनेट अब समाज के कॉफी निकट है और इस तरह के साइबर अपराधों से पूरी की पूरी अर्थव्यवस्था चोपट हो सकती है। उन्होंने कहा कि साइबर आपराधियों से निपटने के लिए नई प्रणाली विकसित करने की जरूरत है। उनके अनुसार प्रतिस्पर्धा के इस दौर मे शिक्षक को चाहिए कि वह अपने विद्यार्थियों के लिये एक आदर्श बनें तथा उन्हें यह बताते हुये गर्व की अनुभुति हुई कि श्रीराम समूह कि सभी संकाय सदस्य इस ओर तत्पर है कि विद्यार्थियों मे प्रयोगात्मक शिक्षा भी विकसित की जाये। इस अवसर पर देवेश मलिक, रूचि रॉय, व्योम शर्मा, रविकुमार, विनय पाठक, शाहदाब, पुनीत शर्मा, मानसी राठी प्रिंयाशी त्यागी, योगेश सैनी, अंकित बदानी, किर्ती आदि उपस्थित रहें।