शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को ब्लॉक शाहपुर, जानसठ, पुरकाजी, खतौली, बुढ़ाना में लोगों को संचारी रोगों के नियंत्रण के बारे में बताया। घर-घर जाकर बताया गया कि डेंगू मलेरिया से बचने के लिए ‘‘क्या करें क्या न करें‘‘।
जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने बताया ब्लॉक शाहपुर के अन्तर्गत समस्त ग्रामों में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। गांव में मच्छरों से बचने के उपाय बताए गए। सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति खासतौर पर बुखार, डूंग-मलेरिया को लेकर सचेत किया गया। ग्रामवासियों को जानकारी दी गयी कि अगर बुखार होता है तो वह तत्काल अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर उपचार करायें। उन्होंने बताया डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि रोगों की जॉंच जिला चिकित्सालय में मुफ्त की जा रही है। सभी को वेक्टर जनित रोग जैसे- डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि से रोकथाम की जानकारी दी गयी। बताया गया कि किसी भी एंटीबायोटिक दवा का सेवन चिकित्सक के परामर्श के बिना न करें। अधिक बुखार में चिकित्सक की सलाह लें। झोलाछाप चिकित्सक से बचें।
डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए क्या करें :- रुके हुये पानी के स्थानों को मिट्टी से भर दें यदि सम्भव न हो तो उसमें कुछ बूंद मिट्टी का तेल या डीजल डाल दें, घर में कूलर, गमले, छतों पर पड़े पुराने टायर, पशु-पक्षियों के पीने के पात्र एवं निष्प्रयोज्य सामग्री तथा नारियल के खोल, प्लास्टिक के कप, बोतल आदि में पानी जमा न होने दें। सोते समय मच्छरदानी अथवा मच्छर भगाने की क्रीम का प्रयोग करें। जहां तक सम्भव हो पूरी आस्तीन की कमीज, पेंट व मोजे पहन कर रहें। तेज बुखार होने पर चिकित्सक से सम्पर्क करें, मलेरिया का शक होने पर नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर जॉच करायें ।
क्या न करें :- घरों के आस-पास गन्दगी व कूड़ा एकत्र न होने दें, नालियों अथवा गड्ढों में पानी एकत्र न होने दें। यदि कोई डेंगू व मलेरिया रोगी है तो उसे बिना मच्छदानी के न रहने दें अथवा ऐसे कमरे में उसकी देखभाल करें जहां दरवाजों- खिडकियों में जाली लगी हो।