शि.वा.ब्यूरो, खतौली। शासन द्वारा नामित जनपद की नोडल अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने नावला के गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिये कि साफ-सफाई व चारे आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से होनी चाहिये। यदि कोई गौवंश बीमार पडता है तो उसके ईलाज की समुचित व्यवस्था की जाये। यहाँ उन्होने ग्राम नावला मे चैपाल लगाकर ग्राम वासियो की समस्याओ को सुना और ग्रामीणो की सडक, गन्ना भुगतान, बिजली आदि की समस्यो का तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये।
उसके उपरान्त नोडल अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने तहसील खतौली के सभागार मे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस पोर्टल पर जो शिकायते प्राप्त होती हैं, उन शिकायतो का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण होना चाहिये। उन्होंने कहा कि ये शासन की प्राथमिकताओ मे से एक योजना है। नोडल अधिकारी ने सिचाई विभाग को निर्देश दिये कि नहरो का पानी टेल तक पहुचाया जाये। उन्होने कहा की किसानो को किसी प्रकार की खाद्य संबंधित समस्या नही होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही किसान सम्मान निधि योजना, प्रधान मंत्री बीमा फसल योजना, मृदा स्वास्थ कार्ड योजना, इत्यादि की गांव मे कैंप लगाकर प्रचार प्रसार किया जाये।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. एमपी सिंह ने नोडल अधिकारी को बताया कि जनपद मे 36 गौशालाए चलाई जा रही है। नोडल अधिकारी ने जनपद मे गौशाला बढाने के निर्देश भी दिये। चिकित्सा अधिकारी ने नोडल अधिकारी को बताया कि जनपद मे संचारी रोग, मलेरिया एंव कोविड टीका करण का कैंप लगाकर टीका करण किया जा रहा है। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये की माॅडल शौचालय व ग्रामीण शौचालय व रिबोर हैंड पम्पो का कार्य समय से पूर्ण करे। इसके अतिरिक्त नोडल ने सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, विकलांग योजना, छात्रवृत्ति योजना, ई श्रमिक पोर्टल योजना, पेय जल योजना व की समीक्षा करते हुए कहा कि पढाई पर विशेष धयान दिया जाये। अध्यापक स्कूल मे समय से पहुचे व स्कूलो की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।
अधिशाशी अभियंता ने नोडल अधिकारी को बताया कि बताया कि जनपद मे 23 परियोजना है, जिसमे से 4 पूर्ण हो गयी है और 12 चोडीकरण व गड्डा मुक्त का भी कार्य चल रहा है। नोडल अधिकारी ने कहा कि जनपद मे जो निर्माण कार्य चल रहे है, उनको नवम्बर दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0), एसपीसीटी, उप जिलाधिकारी खतौली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।