शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। एसडी ग्लोबल स्कूल मे आयोजित दीया सजाओ, कार्ड मेकिंग तथा थाली सजावट प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। दीया सजाओ प्रतियोगिता में अंश चाहल ने प्रथम, सृष्टि मावी ने द्वितीय तथा नव्या रंधावा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में विराज चौधरी ने प्रथम,शौर्य दहिया ने द्वितीय तथा शिवम सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऐसी प्रकार थाली सजाओ प्रतियोगिता में आयुष तोमर ने प्रथम, आयुष ने द्वितीय तथा परीक्षित पवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। रंगोली प्रतियोगिता में खुशी, मेंहर, भव्य तथा प्रिया ने प्रथम, आस्था, इच्छा, रिया तथा आशु ने द्वितीय तथा गुंजन, अलीना, सिमरन, कामना, नंदिनी, मानसी, मनीष तथा श्याम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्मृति में निबंध प्रतियोगिता तथा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी। निबंध प्रतियोगिता में नंदिनी ने तथा क्विज प्रतियोगिता में श्यान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मोनिश ने द्वितीय तथा जसिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के निदेशक डॉ सिद्धार्थ शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए इसी प्रकार सभी प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ प्रतिभाग करने को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में अनु मलिक, साक्षी धीमान, लवीना, अनुज, सपना, पूजा, काजल, प्रियांशी, शिल्पी, दीपमाला आदि का सराहनीय योगदान रहा।