शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सूचित किया है कि अर्हता दिनांक 01.01.2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01 नवम्बर, 2021 को समस्त पदाभिहित स्थलों पर कराया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारीने बताया है कि उक्त विशेष अभियान में आयोग द्वारा चार विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गयीं हैं, जो क्रमशः 07, 13, 21 एवं 27 नवंबर 2021 हैं। उन्होंने बताया कि 01 नवंबर से 30 नवंबर तक समस्त बूथ लेविल अधिकारी मतदाता सूची के साथ अपने-अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेंगे और जन सामान्य से आवेदन प्राप्त करेंगे। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि उक्त निर्धारित तिथियों पर अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम देख लें, यदि नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टियों में कोई त्रुटि है तो उसे दूर करा लें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रविष्टियों में कोई त्रुटि सुधार कार्य हेतु निम्नानुसार प्रारूप पर अपना विवरण दर्ज कर फोटो सहित पता एवं आयु के प्रमाण के साथ जमा करना होगा।
1. प्रारूप-6 पहली बार मतदाता या किसी एक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिए प्रारूप
2. प्रारूप-6क किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिए प्रारूप
3. प्रारूप-7 मृत्यु/स्थान परिवर्तन के कारण निर्वाचक नामावली से अन्य व्यक्ति का नाम सम्मिलित करने का आक्षेप/अपना नाम हटाने/किसी अन्य व्यक्ति का नाम हटाने के लिए प्रारूप
4. प्रारूप-8 निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि विशिष्टियों की शुद्धि के लिए प्रारूप
5. प्रारूप-8क निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि को अन्यत्रं रखने के लिए आवेदन (एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए)
उक्त प्रारूप को भर कर दिनांक 01 नवम्बर, 2021 से 30 नवम्बर, 2021 की अवधि तक जमा कराया जा सकता है। उक्त आवेदन विशेष अभियान की तिथियों पर बूथ लेविल अधिकारियों, तहसील में स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर जमा किये जा सकते हैं।
जन सामान्य से अनुरोध है कि भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्प लाइन ऐप का प्रयोग करें वोटर हेल्प लाइन ऐप मोबाइल का एक ऐप है जिसे आप प्ले स्टोर से इन्सटाॅल कर सकते हैं। वोटर हेल्प लाइन ऐप से किसी मतदाता का वोटर आई कार्ड नम्बर डालकर उसकी भाग संख्या व क्रम संख्या की जानकारी की जा सकती है। वोटर हेल्प लाइन ऐप द्वारा फार्म-6, 7, 8 एवं 8अ भी आॅनलाइन भरा जा सकता है। जनपद के समस्त मतदाताओं से अनुरोध है कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में मतदाता सूचियों को अद्यावधिक एवं पूर्ण रूप से शुद्ध बनाने में अपना सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।