शि.वा.ब्यूरो, मुरादाबाद। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के दौरान डाक विभाग 1 नवंबर तक सतर्कता सप्ताह मना रहा है। सतर्कता सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अनुसार दूसरे दिन प्रधान डाकघर एवं मंडलीय कार्यालय के कर्मचारियों को सीनियर पोस्टमास्टर राजेश कुमार एवं प्रवर अधीक्षक वीरसिहं द्वारा जागरूक किया गया।
प्रवर अधीक्षक वीरसिंह ने रधान डाकघर एवं मंडलीय कार्यालय के कर्मचारियों को जागरूक रहने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कार्य के दौरान नियम अनुसार कार्य करने, समय पर पत्र पर कार्रवाई करने के साथ ही अपने कार्य करने की अपनी गोपनीय आईडी और पासवर्ड को संरक्षित रखे। उन्होंने कहा कि कार्यालय के साथ-साथ अपने घर और घर के बाहर भी हर मामले में सतर्कता बर्तना नितांत आवश्यक है। सतर्क ना रहने पर आप किसी भी घटना दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।
सीनियर पोस्टमास्टर राजेश कुमार ने सतर्कता हटी, दुर्घटना घटी के अर्थ को समझाते हुए पर्यवेक्षक स्टॉफ को अपनी पर्यवेक्षक डयटी को बड़ी ही सतर्कता के साथ करने के लिए सचेत किया। उन्होंने कहा कि दैनिक कार्यों में कर्मचारियों के ऊपर कड़ी निगाह निगाह रखना अत्यंत आवश्यक है।
इस दौरान शिकायत निरीक्षक अवनीश कुमार, स्टेनो शिव अवतार सक्सेना, लेखाकार भुवनेश शर्मा, उपेन्दर सिह, मोनुकुमार, सविता कक्ड, राजमनी चौहान, वरुण कुमार, अरविंद मोहन शर्मा, रणधीर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।