शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2021 में बीए, बीकॉम व बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश ले चुकी सभी छात्राओं को सूचित किया है कि महाविद्यालय में 22 यूपी गर्ल्स बटालियन द्वारा एनसीसी इकाई संचालित है, जिसमें वर्तमान सत्र में मात्र 28 सीट रिक्त हैं।
एनसीसी अधिकारी व मीडिया प्रभारी लैफ्टिनेंट (डा.) लता कुमार ने बताया कि रिक्त सीटों पर चयन हेतु महाविद्यालय एनसीसी इकाई द्वारा 23 अक्टूबर को प्रातः 10:30 पर वर्तमान सत्र हेतु नवीन कैडट्स का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में सत्र 2021 में बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश ले चुकी छात्राएं इसकी पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक छात्राएं निर्धारित तिथि व समय पर महाविद्यालय में अपने सभी शैक्षणिक अभिलेखों, महाविद्यालय परिचय पत्र, फीस रशीद, आधार कार्ड तथा बैंक अकाउंट पासबुक के साथ उपस्थित हो।।