शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 20-21 एवं सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 20-21 24 अक्टूबर दिन रविवार को दो सत्रों में पूर्वाहन 9:30 से 11:30 तक एवं अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक जनपद के 40 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु कलक्ट्रेट परिसर के जिला पंचायत सभागार में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा तिथि से पूर्व प्राप्त होने वाले आवश्यक प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं मेरी उपस्थिति में जिला विद्यालय निरीक्षक व वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से कोषागार स्थित डबल लाॅक में सुरक्षित रखे जाएंगे। प्रश्न पत्रों को परीक्षा वाले दिन प्रातः 6:00 बजे कोषागार स्थित डबल लाॅक से नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी की देखरेख में सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से लिस्ट परीक्षा केंद्र हेतु गोपनीय प्राप्त कर परीक्षा प्रारंभ होने से 01 घंटा 30 मिनट पूर्व अर्थात प्रथम पाली के लिए 8:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली के लिए अपहरण 1:00 बजे तक पहुंचाया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने बैठक में सभी स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि वह अपने केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अर्थात प्रथम पाली के लिए प्रातः 7:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली के लिए 12:30 बजे तक प्रत्येक दशा में पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यालय के प्राचार्य या प्रधानाचार्य उक्त परीक्षा में केंद्र व्यवस्थापक का कार्य करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक सभी केंद्र अधीक्षक के साथ बैठक आहूत कर परीक्षा की तैयारी की समीक्षा करेंगे तथा केंद्र अधीक्षकों से विचार विमर्श कर आवश्यकता अनुसार पर्यवेक्षक की नियुक्ति बेसिक शिक्षा अधिकारी अथवा स्वःविवेक से कराना सुनिश्चित करेंगे। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी तैयारी परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व ही सुनिश्चित कर ले। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, सीओ सिटी कुलदीप सिंह एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।