शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने जवाहर भवन पद्धति के अर्न्तगत विभिन्न बैंको से पेंशन प्राप्त कर रहें समस्त पेंशनरो को सूचित किया है कि अपने जीवित रहने का प्रमाण पत्र 01 नवम्बर से 20 दिसम्बर 2021 तक जिस बैंक से वह पेंशन प्राप्त कर रहें है, उस बैंक की शाखा प्रबन्धक के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर दो प्रतियों में जमा कराने का कष्ट करें।
उन्होंने बताया कि शाखा प्रबन्धक पेंशनरों से प्राप्त जीवित प्रमाण पत्र की एक-एक प्रति कोषागार को उपलब्ध करायेगें और एक प्रति अपने अभिलेख हेतु सुरक्षित रखेंगें। इस प्रक्रिया में पेंशनर को कोषागार में आने की आवश्यकता नही है। उक्त के अतिरिक्त जीवन प्रमाण पत्र वेबसाईट www.k~jeevanpraman.gov.in पर भी पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए सरकार द्वारा सुविधा प्रदान की गयी है, जिससे पेंशनर अपने नजदीकी सुविधा केन्द्रों या साइबर कैफे इत्यादि केन्द्रों पर जाकर या जिनके पास डिवाईस मौजूद है, डीजिटल लाईफ सटिर्फिकेट जनरेट करता है। इस प्रक्रिया में पेंशनर को हार्ड कापी न तो कोषागार में देने की आवश्यकता है और न ही पेंशनर्स को कोषागार में आने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी पेंशनरों से अनुरोध किया है कि उपरोक्त सुविधा को अधिक से अधिक अपनायें।