शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विज्ञान एवं तकनीक वर्धन अभियान के तहत आज एसडी कालिज आॅफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी में आयोजित माॅडल प्रर्दशनी व प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि एसडी इंटर कालेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डा0 विकास शर्मा व विशिष्ठ अतिथि एसडी इंटर कालिज में फिजिक्स विभाग के प्रवक्ता प्रो0 मनीष गर्ग ने प्रदर्शनी का उद्घाटन तथा अवलोकन किया। प्रदर्शनी में कालेज के बीटेक व पाॅलिटैक्निक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं ने विभिन्न माॅडल्स के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डा0 विकास शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने तकनीकी रूप से बहुत ही अच्छे और समृद्व माॅडल बनाये हैं, जो उनके ज्ञानोपार्जन के साथ-साथ समाज की समस्याओं का निराकरण करने में भी सक्षम है। उन्होंने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में रूचि बढ़ाने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को आज के समय की जरूरत के हिसाब से समस्याओं का निराकरण पर भी काम करना चाहिए। बतौर विशिष्ठ अतिथि प्रो0 मनीष गर्ग ने छात्र-छात्राओं से अपने जीवन से जुड़ी बातें साझा की।
संस्थान के अधिशासी निदेशक प्रो0 (डा0) एसएन चौहान ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने जिस तरह से एक अच्छे तकनीकी ज्ञान को प्रदर्शित करते हुए अलग-अलग पाठ्यक्रम के माॅडल तैयार किये है, वह काबिल-ए-तारीफ है। इलैक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर सांइस, इन्फाॅरमेशन टैक्नोलाॅजी व सिविल इंजीनियरिंग के एडवांस हेल्मेट, सनलाइट ट्रैकर, स्मार्ट ट्रैफिक लाइट, आॅटोमैटिक हैंड ब्रेक, हाईड्रोलिक इमरजेन्सी ब्रिज आदि माॅडल्स् में जीपीएस, जीएसएम, आईओटी, सेंसरस् आदि तकनीक का प्रयोग किया है। यह ज्ञान उन्हे तकनीकी तौर पर सक्षम बनाता है तथा भविष्य की नींव को मजबूती प्रदान करता है। प्राचार्य डा0 एके गौतम ने सभी विद्यार्थियों को उच्च लक्ष्य साधने व उसके लिए निरन्तर प्रयत्नशील होने पर बल दिया।
कार्यक्रम की संयोजक डा0 प्रगति शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम को इन्नोवेशन व टैक क्लब के द्वारा आयोजित किया गया है, जिसमें लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में प्रतीक, अनिकेत, स्मृति, रोहन के एडवांस हेल्मेट को प्रथम, जतिन व अंशुल के माॅडल आॅटोमैटिक हैंड ब्रेक सिस्टम को द्वितीय, सुबोध व जश्न शर्मा के माॅडल स्मार्ट ट्रैफिक लाइट को तृतीय व सागर, अवनी, तुषार के माॅडल को कन्सोलेशन-1 व आशुतोष, अजय व गौरव के माॅडल इन्टैलिजेन्ट डिजिटल फ्यूल सिस्टम ने कन्सोलेशन-2 स्थान प्राप्त किया। अन्य सराहनीय माॅडल में अर्थ क्वेक इंडीकेटर, स्मार्ट हाउस, 3 फैज एपलीकेशन प्रोटेक्टर, स्मार्ट गारबेज मैनेजमेन्ट आदि रहे। सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किये गये।
कार्यक्रम का संचालन वरीशा व तान्या त्यागी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डा0 पीके पुन्डीर, डा0 वाईके शर्मा, इं0 अभिषेक राय, डा0 नीतिन गुप्ता, इंजीनियर बब्लू कुमार, इंजीनियर मृदुल शर्मा, इंजीनियर संजीव कुमार, इंजीनियर मनोज कुमार, इंजीनियर पारूल गुप्ता, इंजीनियर सचिन संगल, इंजीनियर निलांशु गुप्ता, इंजीनियर अमिता ठाकुर, संगीता अग्रवाल, मुरसलीन रहमान, आशुतोष, शिवानी कौशिक, आकांक्षा, आकृति शर्मा व दीपा पुन्डीर आदि उपस्थित रहे।