शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने चरथावल विधानसभा में कोई जनप्रतिनिधि न होने से उत्पन्न क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के संबंध में जिला अधिकारी से मुलाकात की और सड़कों की खस्ता हालत, किसानों के गन्ने का पेमेंट ना होना, आवारा पशुओं के खुले घूमने से फसलों का नुकसान हो जाना आदि कई प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया।
भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने जिला अधिकारी से मुलाकात के दौरान बताया कि इस समय चरथावल विधानसभा में कोई जनप्रतिनिधि मौजूद नहीं है, जिस वजह से चरथावल विधानसभा में कई समस्याएं खड़ी हुई है, जिसमें मुख्यतः सड़कों की खस्ता हालत, किसानों के गन्ने का पेमेंट ना होना, आवारा पशुओं के खुले घूमने से फसलों का नुकसान हो जाना आदि कई प्रमुख समस्याएं हैं। जिलाधिकारी ने जल्द ही समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया है।
इसके पश्चात भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष व स्वास्थ्य विभाग के नामित सदस्य समेत भारतीय जनता पार्टी के सहसंयोजक सुभाष चौहान के अग्रवाल मार्केट स्थित कार्यालय पर क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ क्षेत्र की राजनीति पर चर्चा की। इस अवसर पर रामअवतार प्रधान, कुशल पाल सिंह, डॉक्टर राकेश पुंडीर, मुकेश सोम, संदीप चौहान, दिव्य प्रताप सोलंकी एवं राजकुमार राणा, मास्टर रमेश सोम व गिरीश भमेला मुख्य रूप से मौजूद रहे।