शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आदि कवि महर्षि बाल्मीकि जी जयंती का ऑनलाइन आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.अंजू सिंह के मार्गदर्शन एवं डॉ. ममता सागर के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य ने बाल्मीकि जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया। इस अवसर पर डॉ. अमर ज्योति ने आदि कवि महर्षि बाल्मीकि के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हमें जब अपने लक्ष्य का पता चल जाए तो हमें पूरी दृढ़ता और लगन से उसको प्राप्त करने में जुट जाना चाहिए। डॉ. शालिनी वर्मा एवं डॉ नीता सक्सेना ने महर्षि वाल्मीकि के श्लोकों का वाचन प्रस्तुत किया। बाल्मीकि जयंती पर संस्कृत के श्लोकों का स्वर उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में संस्तुति आर्या प्रथम, सोनी चौहान एवं समरीन द्वितीय तथा सलोनी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खुशी, रीता कुमारी, प्रिया, नेहा सिंह एवं कुमुद को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। डा. स्वर्णलता कदम एवं डॉ पारुल मलिक प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रवक्ता लेफ्टिनेंट डॉ. लता कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ममता सागर ने किया। कार्यक्रम में डॉ. स्वर्णलता कदम, डॉ. अमर ज्योति, डॉ. पारुल मलिक, डॉ. राधा रानी, डॉ. शालिनी वर्मा, डॉ. नीता सक्सेना एवं महाविद्यालय की छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।