शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीएड सत्र 2019-21 द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में श्रीराम काॅलेज का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। बीएड सत्र 2019-21 द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने उत्तम अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा में मेघा ने 85.85 प्रतिशत प्राप्त करके प्रथम, पूजा ने 85.21 प्रतिशत प्राप्त करके द्वितीय तथा सुरभि चौधरी ने 85.07 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल व भानूप्रताप वर्मा, जगमेहर गौतम, संदीप राठी तथा टीना अग्रवाल आदि ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को कडी मेहनत और लगन से परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिये, क्योकि सही दिशा और कडी मेहनत तथा योजना बद्ध तरीके से की गई पढाई परीक्षा में अवश्य ही सफलता दिलाती है।