शि.वा.ब्यूरो, खतौली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कलेन्डर के अनुसार प्रभारी जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जयसिंह पुण्डीर के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में केके जैन इण्टर कालेज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
केके जैन इण्टर कालेज में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता सिविल जज अंकित रस्तोगी ने की। उन्होने कहा कि अधिकारों की जानकारी के साथ संविधान में दिये गये मौलिक कर्त्तव्यों का हमें पालन करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होने प्लासिटिक का इस्तेमाल न करने की शपथ भी दिलाई। उन्होने कहा कि यदि कोई व्यक्ति आर्थिक स्थिति से कमजोर होने के कारण अपने मुकदमे की पैरवी करने में असमर्थ है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन देने पर निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा। सिविल जज अंकित रस्तोगी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डोर-टू डोर अभियान के तहत शासन एवम् राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।