शि.वा.ब्यूरो, जौनपुर। जनपद के मड़ियाहूं विधानसभा से जनहित संकल्प यात्रा में शामिल सैकड़ो गाड़ियों के काफिले को अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आरएस पटेल, पूर्व सांसद रमाकांत यादव, वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी वीपी सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दें कि जातीय जनगणना एवं वंचित के सम्पूर्ण अधिकार के मुद्दे पर सरदार सेना ने जंग छेड़ दी है। जनहित संकल्प यात्रा का जौनपुर से आजमगढ़ तक जगह-जगह सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया। जनहित संकल्प यात्रा में शामिल नेताओं ने जगह-जगह महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया। जनहित संकल्प यात्रा के दौरान सभी से अनुरोध किया गया कि इस सामाजिक आंदोलन में अपनी अपनी स्तर से अपनी ताकत झोंक दें।