शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के छात्रों ने बीवॉक(यौगिक साइंस) प्रथम सेमेस्टर में लडकियों ने अव्वल अंक लाकर सफलता का परचम लहराया है। घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार बीवॉक (यौगिक साइंस) प्रथम सेमेस्टर में सिया राठी ने 79.71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, गार्गी सैनी ने 79.57 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा शगुन सोम ने 78 प्रतिषत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, अमरदीप, डा0 अरविन्द वेदवान, साक्षी शर्मा तथा प्रशान्त कुमार आदि ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्रों ने अथक प्रयास किया है, जिसका परिणाम यह है कि आज महाविद्यालय इस क्षेत्र में अग्रणी संस्थान बन गया है।