शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के द्वारा पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्रों के लिए दो दिवसीय फिल्म मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को बताया कि फिल्म को बनाने के लिए किस प्रकार से शॉर्ट्स और कैमरा मोमेंट्स को इस्तेमाल किया जाता है फिल्मेकिंग में कंपोजीशन की क्या महत्व होता है।
एक फिल्म को बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के शॉर्ट्स की आवश्यकता होती है और शॉट्स अलग-अलग कैमरा मूवमेंट्स के माध्यम से बनाए जाते हैं आज छात्रों ने एक्सट्रीम क्लोजअप, लोंग शॉट और mid close up आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। विभाग अध्यक्ष रोहन त्यागी ने बताया कि यह कार्यशाला अभी 2 दिन और चलेगी जिसमें हम बच्चों को चलचित्र के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
निदेशक सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला बच्चों को प्रयोगात्मक ज्ञान देती है हम भविष्य में भी छात्र छात्राओं के लिए इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करते रहेंगे ताकि पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्र रचनात्मक कार्य में भाग ले सकें। इस अवसर पर कबीर खान, निखिल, राहुल कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।