शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत कल (24 अक्टूबर) को 11 बजे राजकीय इटर कालेज के ग्राउण्ड में एक प्रदर्शनी/मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक विभाग द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों के प्रदर्शन हेतु विभागीय थीम पर एक स्टाॅल लगाया जायेगा। उन्होने बताया कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी प्रदर्शनी/मेले में स्टाॅल लगाये जायेगे। जनपदवासी मेले में पधार कर त्यौहारों हेतु खरीदारी भी कर सकते है।