
शि.वा.ब्यूरो, सतना। अखिल भारतीय ओबीसी महासभा और ओबीसी, एसटी, एससी मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान पर पूरे प्रदेश में आयोजित की जा रही संविधान संदेश अधिकार यात्रा कल 07 अक्टूबर 2020 दिन बुधवार को सतना पहुँचेगी। यह यात्रा दोपहर को सेमरिया चैक स्थित उत्सव पैलेस में एक सभा के रूप में परिवर्तित होगी, जिसमें प्रबुद्ध वक्तागण अपने उद्बोधन प्रस्तुत करेंगे।
सभा के पहले संविधान संदेश अधिकार यात्रा कटनी से होते हुए सतना में मैंहर से प्रवेश करेगी, जिसका स्वागत घुनवारा, मैंहर, नादन में किया जाएगा। तत्पश्चात यात्रा का जोरदार स्वागत अमरपाटन में किया जाएगा। संविधान संदेश अधिकार यात्रा का सतना नदी तिघरा में आरती उतार कर नगर प्रवेश के लिए स्वागत किया जाएगा। सतना नदी तिघरा में ही यात्रा में शामिल लोग एकत्र होकर सतना नगर में प्रवेश करेंगे और शहर भ्रमण करते हुए सभा स्थल सेमारिया चैक स्थित उत्सव पैलेस पहुँचेंगे, जहाँ पर सम्बोधन होगा।