
शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। विवेक कुमार दक्ष ने 19 अक्टूबर को लखनऊ परिक्षेत्र के नये पोस्टमास्टर जनरल का कार्यभार ग्रहण कर लिया। भारतीय डाक सेवा के वर्ष 2002 बैच के अधिकारी श्री दक्ष इससे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ‘आधार’ में सहायक महानिदेशक के पद पर केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। विवेक कुमार दक्ष लखनऊ परिमण्डल के निदेशक डाक सेवाएँ (मु.) के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। नवागत पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने विभागीय अधिकारियों से परिक्षेत्र में डाक-सेवाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने टीम भावना के साथ कार्य करते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने पर बल दिया। श्री दक्ष ने सरकार की विभिन्न योजनाओं को आम जन तक पहुँचाने, जन- शिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं वित्तीय समावेशन को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में डाक सेवाओं ने अहम भूमिका निभाई है, इसमें और भी नए आयाम जोड़े जाएंगे।