
शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जेवी जैन कॉलेज रोड, आवास विकास स्थित आईआईटी-जेईई, नीट एवं एनडीए की कोचिंग कराने वाला संस्थान गुरु द्रोणाचार्य के 21 छात्रों ने नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। संस्थान ब्राँच हेड पटेल आशीष कु. उमराव ने बताया कि इस साल गुरु द्रोणाचार्य सहारनपुर संस्थान के छात्रों प्राची शर्मा 1126, अंकुश कुमार 4285, शैलजा चौधरी 7336, स्वाती कश्यप 12362, मोहित सैनी 16459, दीपक कुमार 19824 ने 20000 आल इंडिया रैंक के अंदर व 15 अन्य छात्रों ने 50000 के अंदर आल इंडिया रैंक हासिल किया है। उन्होंने बताया इससे पहले आये जेईई मेन के परिणामों में गुरु द्रोणाचार्य सहारनपुर के 32 छात्रों ने 50000 आल इंडिया रैंक के अंदर सफलता हासिल की है। आईआईटी जेईई एडवांस में 11 छात्रों ने 20000 आल इंडिया रैंक के अंदर सफलता हासिल की है। यूपीटीयू प्रवेश परीक्षा में 36 छात्रों ने 5000 रैंक के अंदर सफलता प्राप्त की है।
उन्होंने बताया कि संस्थान में ऑनलाइन, ऑफलाइन कोचिंग हेतु 11th मे पढ़ रहे व 12th पास छात्रों के लिए फाउंडेशन व टारगेट के नये बैच 19 अक्टूबर से सरकार के निर्देशानुसार प्रारम्भ किये जायेंगे, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन व एडमिशन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। छात्र व अभिभावक कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए संस्थान ऑफिस में सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच में संपर्क कर सकते हैँ। इस अवसर पर संस्थान स्टाफ शालू राजपूत, करिश्मा, बालेश के साथ ही सभी फैकल्टी रीना सचान, ऋषि उमराव, अक्षय सैनी, मोहम्मद सलमान, निघत वदूद, शिखा अरोरा आदि भी मवजूद रहे।